×

मोहम्मद नवाज का बिंदास अंदाज, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ हारी बाजी जीती

पाकिस्तान की टीम के लिए एक समय पर रन बनाना आसान नहीं लग रहा था लेकिन मोहम्मद नवाज ने न सिर्फ तेजी से रन बनाए बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. नवाज ने पाकिस्तान के लिए निचले क्रम में कई उपयोगी पारियां खेली हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 13, 2022 11:59 AM IST

मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 45 रन बनाकर पाकिस्तान को एक बार फिर मुश्किलों से निकाला. बीच के ओवर्स में लड़खड़ाने के बाद पाकिस्तान मुश्किल में था. लेकिन नवाज ने होश कायम रखा और जोश में बल्लेबाजी करते हुए एक छक्के और पांच चौकों की मदद से बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन देशों की इस सीरीज में बांग्लादेश का यह आखिरी मैच था. सीरीज का फाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा.

हालांकि पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत हासिल की लेकिन आप स्कोरकार्ड देखकर थोड़ा हैरान हो सकते हैं. पाकिस्तान ने बाबर आजम (55) और मोहम्मद रिजवान (69) की हाफ सेंचुरी की मदद से 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने का मजबूत आधार रखा. हालांकि बांग्लादेश ने मैच पर पकड़ बनाई. उन्होंने रनगति पर लगाम लगाया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा. हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाज विकेट लेने के लिए ज्यादा आतुर नजर नहीं आए.

लेकिन नवाज ने 225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर पाकिस्तान की टीम के लिए कमाल का प्रदर्सन किया. नवाज ने गेंदबाजी में अपने खराब प्रदर्शन की भरपाई कर ली. नवाज ने तीन ओवरों में 37 रन दिए थे. पाकिस्तान की ओर से वह सबसे महंगे गेंदबाज थे, जहां लिटन दास और शाकिब अल हसन ने हाफ सेंचुरी लगाई थी.

लिटन दास की पारी
बांग्लादेश ने एक बार फिर नई सलामी जोड़ी आजमाई. सौम्य सरकार के साथ नजमुल हुसैन शंटो पारी की शुरुआत करने उतरे. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. बीते मैचों की तरह यह साझेदारी भी असफल रही. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे लिटन दास. लेकिन सिर्फ दो गेंद बाद ही उनकी मांसपेशियां खिंच गई. इसके बाद लगा कि वह मैच में दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. लेकिन असर इसका उल्टा हुआ. वह और खुलकर बल्लेबाजी करने लगे. वह ज्यादा दौड़ तो सकते थे नहीं इसलिए उन्होंने अपनी टाइमिंग पर भरोसा किया. और पाकिस्तान के युवा गेंदबाजी आक्रमण पर जमकर हमला बोला. नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद वसीम के पास लिटन को रोकने का कोई रास्ता नहीं था.

बांग्लादेश के लिए अच्छी बात यह रही कि लिटन की मांसपेशी का खिंचाव जल्द ही दूर हो गया. और शाकिब के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. बांग्लादेश की बल्लेबाजी में काफी समय बाद यह लय नजर आई. शाकिब और लिटन ने छठे से 15वें ओवर तक साथ बल्लेबाज की. उनके सामने न शादाब खान की लेग स्पिन चली और न ही मोहम्मद नवाज की बाएं हाथ की फिरकी. तेज गेंदबाज फुल हुए तो ड्राइव मिला और शॉर्ट पिच गेंदबाजी पर कट और पुल देखने को मिले. यह बांग्लादेश का इस सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर था.

शाकिब 19वें ओवर तक क्रीज पर रहे और हाफ सेंचुरी लगाई. बांग्लादेश ने छह विकेट पर 173 रन बनाए. हालांकि टीम आखिरी 8 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बना सकी और इसने उसे आखिरी ओवरों की किक देने से रोक दिया.

TRENDING NOW

नवाज ने पाकिस्तान को उबारा
बांग्लादेश की गेंदबाजी भी काफी युवा थी. लेकिन हसन महमूद ने अच्छी गेंदबाजी की. इस युवा पेसर ने चार ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए और बाबर और रिजवान पर ब्रेक लगाकर रखा.