×

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दौड़कर पूरे किए 4 रन, बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फील्डिंग से किया हैरान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की. बांग्लादेशी फील्डरों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दौड़कर 4 रन पूरे कर लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 22, 2024 5:36 PM IST

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में जारी है. शुरुआती झटकों से उबरने के बाद पाकिस्तान ने मैच के दूसरे दिन जबरदस्त वापसी की. पाकिस्तान के लिए दूसरे दिन मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शानदार शतक लगाया.

मैच के दूसरे दिन एक बांग्लादेशी फील्डरों की दुर्दशा भी देखने को मिली. दरअसल, मैच के बीच बांग्लादेश ने इतनी खराब फील्डिंग दिखाई की पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने दौड़कर 4 रन पूरे कर लिए.

दौड़कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरे किए 4 रन

यह पूरी घटना पाकिस्तान के पहली पारी के 49वें ओवर में घटी. बांग्लादेश के लिए यह ओवर नाहिद राणा कर रहे थे. उनके इस ओवर की एक गेंद पर सऊद शकील ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाया. शकील के शॉट फील्डर को छकाते हुए निकली.

शॉट देख बांग्लादेशी फील्डरों ने सोच लिया कि यह गेंद सीमा पार 4 रन के लिए चली जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और गेंद बाउंड्री लाइन से ठीक पहले रूक गई. गेंद को रूकते हुए देख बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने दौड़ लगाना शुरू किया. बांग्लादेश के फील्डर जब तक गेंद पक पहुंच पाते तब तक पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने दौड़कर 4 रन पूरे कर लिए थे. मैच के दूसरे दिन घटी इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो देख बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों की निंदा कर रहे हैं.

TRENDING NOW

रिजवान और शकील ने मचाया धमाल

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी है. पाकिस्तान की ओर से उपकप्तान सऊद शकील ने 261 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 141 रन बनाए. शकील के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 239 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 171 रन बनाए.