×

न्यूजीलैंड दौरे पर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम में मिली अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान टीम T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. इस दौरे पर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के उपकप्तान होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 8, 2024 4:04 PM IST

ऑकलैंड। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 12 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के पांच मैचों के दौरे से पहले T20 में पाकिस्तान का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. मोहम्मद रिजवान अब T20 टीम के नेतृत्व समूह में नए कप्तान शाहीन शाह आफरीदी के साथ मिलकर काम करेंगे, क्योंकि 2009 पुरुष T20 वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तान अब वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टूर्नामेंट के 2024 संस्करण के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक बयान में रिजवान ने कहा, “पाकिस्तान पुरुष टी20 टीम के उप-कप्तान के रूप में नामित होना सम्मान की बात है. मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पीसीबी का आभारी हूं. मैं कप्तान, कोचिंग स्टाफ और साथियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.” 31 वर्षीय रिजवान ने 2015 में इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से 85 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2,797 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. स्टंप के पीछे रिजवान ने 41 कैच और 11 स्टंपिंग की है.

पाकिस्तान टीम: शाहीन शाह आफरीदी (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबज़ादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और ज़मान खान.

TRENDING NOW

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T20 मैच- 12 जनवरी, ईडन पार्क, ऑकलैंड
  • दूसरा T20 मैच- 14 जनवरी, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
  • तीसरा T20 मैच- 17 जनवरी, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
  • चौथा T20 मैच- 19 जनवरी, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • पांचवां T20 मैच- 21 जनवरी, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च