×

PHOTO: हार के बाद पुराने दोस्त से मुलाकात, मोहम्मद शमी से मिलकर फूली नहीं समाई प्रीति जिंटा

पंजाब बनाम गुजरात का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची प्रीति जिंटा ने नारंगी रंग का दुपट्टा और लाल रंग का सूट पहन रखा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - April 14, 2023 4:13 PM IST

पंजाब किंग्स भले ही IPL 2023 के 18वें मुकाबलें में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से पार नहीं पा सकी लेकिन टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा अपने पुराने दोस्त से मिलकर बेहद खुश नजर आईं. ये पुराना दोस्त और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद शमी हैं जिनसे मैच के बाद प्रीति जिंटा ने बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक फोटो गुजरात टाइटंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की.

पंजाब बनाम गुजरात का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची प्रीति जिंटा ने नारंगी रंग का दुपट्टा और लाल रंग का सूट पहन रखा था. इस मैच के बाद प्रीति ने पंजाब किंग्स के फैंस को टीम की जर्सी भी बांटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मोहम्मद शमी गुजरात में शामिल होने से पहले पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे. शमी ने IPL के 3 सीजन पंजाब के लिए खेले थे लेकिन 2021 के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया. इसके बाद IPL के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया और डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बन इतिहास रच दिया. गुजरात के लिए पहले ही सीजन शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 16 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए.

 

इस मुकाबले की बात की जाए तो गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 67 रन की अर्धशतकीय पारी से गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स को एक गेंद रहते छह विकेट से हराया. पंजाब किंग्स की टीम शुरुआती झटकों और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की शानदार गेंदबाजी के सामने घरेलू मैदान पर आठ विकेट 153 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटन्स गिल की 49 गेंद में सात चौके और एक छक्के जड़ित पारी के बावजूद 19.5 ओवर तक जीत दर्ज कर पायी.

 

TRENDING NOW