×

बॉल टेम्परिंग के आरोप पर इंजमाम पर भड़के मोहम्मद शमी, कहा- ये पाकिस्तानी हमसे...

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंजमाम के आरोपों पर कहा, मैदान पर 40 कैमरे लगे होते हैं, इस तरह की कार्टूनगिरी अच्छी नहीं है. ये बयान लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 20, 2024 5:56 PM IST

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया पर बॉल टेम्परिंग का गंभीर आरोप लगाया था. इंजमाम उल हक के आरोपों पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तगड़ा जवाब दिया है. मोहम्मद शमी ने कहा, पाकिस्तानी हमारे साथ कभी खुश नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान गए तो वह उन्हें बताएंगे कि गेंद रिवर्स स्विंग कैसे होती है.

इंजमाम उल हक ने टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान कहा था कि अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में जिस समय गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग हो रहा था, नई बॉल से इस तरह का रिवर्स स्विंग मुश्किल है. इसका मतलब है कि गेंद को 12वें और 13वें ओवर तक बना दिया गया था, ताकि वह रिवर्स स्विंग करें, अंपायर्स को अपनी आंख खुली रखनी चाहिए.

मोहम्मद शमी ने दिया तगड़ा जवाब

शमी ने शुभंकर मिश्रा के साथ यू-ट्यूब पर बातचीत में कहा, भारत-पाकिस्तान का छतीस का आंकड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हमारे साथ कभी खुश नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं. जो लोग उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वे उनके निशाने पर होंगे. अर्शदीप की तरफ से बॉल टेम्परिंग के इंजमाम के आरोप पर शनी ने कहा, रिवर्स कोई ऐसी चीजें नहीं हैं कि गेंद को चाकू से काटकर लाओगे या फिर कहीं घिस कर लाओगे. रिवर्स खुद हो जाती है, बस अच्छा मेंनटेन करना होता है. बॉल को अच्छा बनाना पड़ता है, यह उनको भी पता है और यह दुनिया को भी पता है. उन्होंने कहा कि मैदान में चालीस कैमरे लगे होते हैं, अर्शदीप क्या, कोई भी गेंदबाज गेंद के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

पाकिस्तान गया तो उन्हें मैं बताऊंगा कि कैसे…

उन्होंने कहा कि आप ही ने गेंद के साथ सबसे पहले छेड़छाड़ की थी और आप पकड़े भी गए थे. शमी ने कहा, इस तरह की कार्टूनगिरी अच्छी नहीं है. ये बयान लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हैं. बता दें कि 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था. उन्होंने कहा कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में अगर पाकिस्तान गया तो एक पंचायत लगाऊंगा और उन्हें बता दूंगा कि कौन सी बॉल काटनी है. उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी कमियां छुपाने के लिए दूसरों को टारगेट करते हैं. दूसरी की कमी निकालने की जगह अच्छी टीम का चयन करें, टैलेंट की कमी नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम को एक खानदान की टीम बना देनी चाहिए.