×

चोट नहीं, मैदान पर वापसी... मोहम्मद शमी ने दिए जल्द वापसी के संकेत

टखने की सर्जरी के कारण वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर है, शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए पिछले दो सत्र (2022 और 2023 ) में 33 मैचों में 48 विकेट लिये हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 19, 2024 11:40 PM IST

नयी दिल्ली. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टखने की सर्जरी के बाद अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया का वीडियो साझा करते हुए जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद जतायी है. शमी ने दर्द के बावजूद पिछले साल वनडे विश्व कप में भाग लिया था, वह 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के बाद से हालांकि यह 33 साल का खिलाड़ी चोट के कारण खेल से दूर है. उन्हें इस साल फरवरी में सर्जरी करानी पड़ी. शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, चोट आपको परिभाषित नहीं करतीं, आपकी वापसी आपको परिभाषित करती है, मैं अपनी टीम के साथ जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं.

TRENDING NOW

विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं शमी

विश्व कप के बाद से शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान (टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला) और इंग्लैंड (टेस्ट श्रृंखला) के खिलाफ खेलने से चूक गए. टखने की सर्जरी के कारण वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर है, शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए पिछले दो सत्र (2022 और 2023 ) में 33 मैचों में 48 विकेट लिये हैं. आईपीएल से बाहर रहने के कारण इस बात की संभावना भी कम है कि वह इस साल जून में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे.