×

ICC Rankings: मोहम्मद सिराज ने लगाई लंबी छलांग, यशस्वी जायसवाल को भी फायदा

मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल अपने करियर के बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज सौद शकील को भी फायदा हुआ है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 26, 2023 3:37 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. मोहम्मद सिराज टेस्ट में अपने करियर के बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है.

सिराज और यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग

मोहम्मद सिराज ने पांच पायदान की छलांग लगाई है और वह 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सिराज ने दो मैचों की सीरीज में सात विकेट लिए थे. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 11 पायदान की छलांग लगाते हुए 63वें स्थान पर कब्जा जमाया है. जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 266 रन बनाए थे.

सौद शकील ने 12 पायदान की लगाई छलांग

पाकिस्तान के बल्लेबाज सौद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया था. सौद शकील 12 पायदान की छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं, वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर कायम है.