×

मोहम्मद सिराज के पिता का निधन; क्वारेंटीन नियमों की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं जा सकेगा भारतीय गेंदबाज

युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 20, 2020 7:50 PM IST

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के पिता का निधन हो गया। सिराज के पिता मोहम्मद गाउस ने 53 साल की उम्र में हैदराबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली। वो लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे।

स्पोर्ट्स्टार में छपी खबर के मुताबिक टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज तक पहुंच चुकी है लेकिन ये क्वारेंटीन नियमों की वजह से ये युवा गेंदबाज अपने पिता को आखिरी बार नहीं देख पाएगा और ना ही उनकी आखिरी यात्रा का हिस्सा बन सकेगा।

सिराज ने कई बार ये बयान दिया है कि उनका क्रिकेट खेलने का सपना उनके पिता का है। नेट सेशन से लौटने पर ये दुखद खबर मिलने के बाद स्पोर्ट्स्टार को दिए बयान में सिराज ने कहा, “मेरे पिता की हमेशा से ये इच्छा थी की ‘मेरा बेटा देश का नाम रोशन करे’। और मैं वो जरूर करूंगा।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “ये चौंकाने वाला है। मैंने अपनी जिंदगी में अपने सबसे बड़े समर्थक को खो दिया है। मुझे देश के लिए खेलते देखना उनका सपना था और मैं खुश हूं कि मैं उसे समझ सका और उन्हें खुश कर सका।”