×

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के हेड कोच बने मोहम्मद यूसुफ, सहायक कोच बनाए अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद यूसुफ को टीम कोच नियुक्त किया गया है जोकि अभी चयनकर्ता के रुप में काम कर रहे है. गैरी कर्स्टन आईपीएल में गुजरात टाइंटस के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे है. पाकिस्तान की टीम को इसी महीने के आखिर में न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 7, 2024 9:26 PM IST

पाकिस्तान टीम के लिए राहत की खबर मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के कोच की घोषणा कर दी है. मोहम्मद यूसुफ को टीम का हेड कोच तो वही अब्दुल रज्जाक को सहायक कोच के रुप नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का तो वही सफेद गेंद के कोच के तौर पर गैरी कर्स्टन से बात चल रही है.

गैरी कर्स्टन आईपीएल में गुजरात टाइंटस के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे है. पाकिस्तान की टीम को इसी महीने के आखिर में न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

किस को दी गई है कोच के पद की जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद यूसुफ को टीम कोच नियुक्त किया गया है जोकि अभी चयनकर्ता के रुप में काम कर रहे है. वही सहायक कोच के तौर पर अब्दुल रज्जाक को नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान टीम को घर पर न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. मोहम्मद हफीज ने कोच के तौर पर न्यूजीलैड के दौर पर पदभार संभाला था. वनडे विश्व कप के बाद से पाकिस्तान का कोच पद खाली रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी टीम के नए कोच को लेकर तलाश जारी है जिसमें भारतीय टीम के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन को टीम का कोच बनाने को लेकर बात चल रही है. टेस्ट टीम के कोच के तौर पर जेसन गिलेस्पी से बात लगभग तय हो गई है.

TRENDING NOW

कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पिछले 17 महीने में ये तीसरा दौरा हैं. दिसबंर 2022 से जनवरी 2023 के बीच न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैच और 3 वनडे के लिए पाकिस्तान आई थी . दूसरा दौरा अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने किया था तब ये 5 मैचों की टी 20 सीरीज थी. न्यूजीलैंड की टीम अब टी 20 विश्व कप से पहले 5 मैचों की सीरीज खेलने फिर से पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार है. 5 मैचों की टी 20 सीरीज के 3 मैच रावलपिंडी में तो वही 2 मैच लाहौर में खेले जाएंगे . पिछली बार खेली गई 5 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमों के नाम 2 – 2 मैच रहे थे जबकि एक मैच रद्द हो गया था.