×

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Mohammad Amir ने बताया, संन्यास तोड़ पाकिस्तान के लिए कब करेंगे वापसी

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस तेज गेंदबाज ने टीम के मुख्य कोच और टीम मैनेजमेंट पर मानिसक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 18, 2021 8:58 PM IST

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस तेज गेंदबाज ने टीम के मुख्य कोच और टीम मैनेजमेंट पर मानिसक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर यह तेज गेंदबाज पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार है.

उन्होंने अब कहा कि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) और उनके मौजूदा सपॉर्ट स्टाफ के हटने के बाद वह पाकिस्तान के लिए फिर से क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं. इससे पहले इस तेज गेंदबाज ने कहा था कि वह मौजूदा पीसीबी प्रबंधन की देखरेख में नहीं खेलना चाहते हैं. हालांकि आमिर अब अपने संन्यास लेने वाली बात से यू-टर्न लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/iamamirofficial/status/1351018993465913348?s=20

28 वर्षीय आमिर ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, ‘मैं यह साप कर देना चाहता हूं कि मैं केवल तभी पाकिस्तान के लिए फिर से खेलूंगा, जब इस टीम मैनेजमेंट को हटा दिया जाएगा. इसलिए प्लीज अपनी खबरों को बेचने के लिए फेक न्यूज मत फैलाइए.’

आमिर ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा प्रबंधन के रहते खेल सकता हूं. मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं. मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया है. मैं इसे और नहीं झेल सकता.’

आमिर 2009 में T20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था और इसके बाद उन्होंने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.

TRENDING NOW

इनपुट : IANS