×

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने रचा इतिहास, कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

मोहम्मद शमी ने पहले वनडे में 6 ओवरों में 2 मेडन ओवर के साथ 17 रन देकर 3 सफलता अर्जित की.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 17, 2023 5:18 PM IST

भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श से सबसे ज्यादा 81 रन बनाये. भारत की ओर की मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये। शमी ने जोस इंग्लिश (26), कैमरन ग्रीन (12) और मार्कस स्टोइनिस (5) को पवेलियन की राह दिखाई. इसके साथ ही शमी ने वनडे में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

दरअसल, शमी ने वनडे क्रिकेट में 30वीं बार 3 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया. इस तरह उन्होंने वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने के मामलें में अनिल कुंबले को पछाड़ दिया. कुंबले ने 29 बार वनडे में 3 विकेट लेने का कमाल किया था. शमी अब वनडे में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले अब अजीत अगरकर, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान हैं.

ODI में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने वाले भारतीय 

  • 38 – अजीत आगरकर
  • 37 – जवागल श्रीनाथ
  • 31 – जहीर खान
  • 30 – मोहम्मद शमी*
  • 29 – अनिल कुंबले
  • 27 – इरफान पठान

 

शमी ने पहले वनडे में 6 ओवरों में 2 मेडन ओवर के साथ 17 रन देकर 3 सफलता अर्जित की. घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने लगातार तीसरी बार वनडे में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया. इससे पहले उन्होंने साल 2020 में बैंगलोर में 4 विकेट और राजकोट में 3 विकेट चटकाए थे.

घर में शमी का AUS के खिलाफ पिछले तीन ODI मैचों में प्रदर्शन

  • 2023 में मुंबई में- 3/17
  • 2020 में बैंगलोर में- 4/63
  • 2020 में राजकोट में- 3/77

वानखेड़े में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 129 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरे थे लेकिन अगले 59 रनों के भीतर 8 बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के साथ ही मेहमान टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ढेर हो गई. शमी ने इतनी कसी हुई गेंदबाजी की कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपने विकेट तोहफे में देने के लिए मजबूर हो गए. उन्होंने अपनी आखिरी 15 गेंदों पर बिना कोई रन दिए 3 विकेट हासिल किए जिसका फायदा सिराज और जडेजा को भी भरपूर मिला.

TRENDING NOW

भारत के लिए सर्वाधिक विकेट (88 ODI के बाद)

  • 162 – मोहम्मद शमी*
  • 134 – अजीत आगरकर
  • 131 – जहीर खान
  • 129 – इरफ़ान पठान
  • 122 – जवागल श्रीनाथ