×

मोहम्‍मद शमी ने किया खुलासा, इस तरह कर रहे हैं ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की तैयारियां

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 12, 2018 7:57 PM IST

21 नवंबर को पहले टी-20 मुकाबले के साथ भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो रही है। भारत को ऑस्‍ट्रेलिया में तीन टी-20 मैचों के अलावा चार टेस्‍ट और फिर अगले साल की शुरुआत में तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि वह अपने विरोधियों के वीडियो देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाज नहीं चले थे और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। शमी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और कई तरह के वीडियो देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी रणनीति जितना संभव हो सके सीरीज पर ध्यान देने की है क्योंकि हमारी विरोधी टीम काफी मजबूत है। हम अपनी लाइन एवं लेंथ सही करने के लिए काम करेंगे।’’ शमी ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी के बारे में कहा, ‘‘अगर वे नहीं खेलते हैं तो निश्चित तौर पर उनकी टीम कमजोर होगी लेकिन आखिर में आपको अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होता है और अपने मजबूत पक्षों पर काम करना होता है।’’

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)