×

मोहम्मद शमी भुगत रहे हैं NCA की गलती की सज़ा, रीहैब पर उठने लगे हैं गहरे सवाल!

मोहम्मद शमी बीते साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से नहीं खेले हैं. इस वर्ल्ड कप में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. शमी की रिकवरी लंबी खिंचने के बाद अब एनसीए पर भी सवाल उठ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Feb 22, 2024, 04:55 PM (IST)
Edited: Feb 22, 2024, 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो गए हैं. यह गुजरात टाइटंस के लिए बहुत बड़ा झटका है. यूके में शमी के टखने की सर्जरी होगी. शमी के बाहर होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वह बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. और अब तीन महीने गुजरने के बाद यह खबर आई कि उन्हें कई और महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा. इस दौरान भारत को टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है.

33 वर्षीय शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी शमी नहीं खेल रहे हैं. अपना आखिरी मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था.

शमी ने टखने में इजेक्शन लगवाए थे

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा, ‘शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह लंदन में थे. वह अपने टखने में खास तरह का इंजेक्शन लगवाने के लिए वहां गए थे. उन्हें बताया गया था कि वह तीन सप्ताह के बाद वह दौड़ना शुरू कर सकते हैं और फिर वहां से आगे की बात बढ़ेगी.’

‘लेकिन इंजेक्शन ने काम नहीं किया. और अब आखिरी विकल्प सर्जरी ही बचा है. वह जल्द ही यूके में सर्जरी के लिए रवाना होंगे. आईपीएल का तो अब सवाल ही नहीं.’

वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने किया था जबर्दस्त प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप में शमी जबर्दस्त फॉर्म में थे. उन्होंने 7 मैचों में कुल 24 विकेट लिए. वह दर्द के साथ खेलते रहे. लेकिन इसका असर उन्होंने अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया. वह टूर्नमेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

शमी को हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड भी दिया गया था. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 229 टेस्ट, 195 वनडे इंटरनैशनल और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.

NCA के रीहैब प्लान पर उठ रहे हैं सवाल

लेकिन अब इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या शमी का इंजरी रीहैब मैनेजमेंट सही तरह नहीं हुआ. एनसीए ने जो शमी के लिए जो प्लान बनाया था वह काम नहीं आया और अब इस पर सवाल उठ रहे हैं.

माना जा रहा है कि शमी अक्टूबर-नवंबर से पहले फिट नहीं हो पाएंगे. भारत ने तब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट होने का टारगेट रखा है.

सूत्र ने कहा, ‘शमी को सीधा सर्जरी करवानी चाहिए थी. और यह फैसला NCA को लेना चाहिए था. सिर्फ दो महीने का आराम और फिर इंजेक्शन से काम नहीं चलना था और नहीं चला. वह टीम के लिए बेशकीमती हैं और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत होगी.’

TRENDING NOW

पीटीआई इनपुट