×

शमी ने ईद के मौके पर रवि शास्त्री को बिरयानी और खीर भेजकर दिया सरप्राइज, हेड कोच ने किया रिएक्ट

टीम इंडिया के पेसर शमी ने ईद अपने घर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 26, 2020 8:03 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने ईद उल फितर के मौके पर हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को मटन बिरयानी, सेवइयां और खीर भेजी. कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय देश में लॉकडाउन है. ऐसे में खिलाड़ी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

ईद सोमवार को पूरे देशभर में मनाया गया. इस मौके पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लोगों को बधाई दी. शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रवि भाई आपकी सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी मैंने कोरियर कर दी है और कुछ समय में पहुंच जाएगा आप देख लो.’ 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपने पोस्ट के साथ मटन बिरयानी, खीर और सेवइयां की फोटो भी अपलोड की.

शमी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए शास्त्री ने लिखा, ‘ लॉकडाउन खत्म होगा तब साथ में खाएंगे. मुझे पता है कि टीम के सभी खिलाड़ी आपकी सेवइयों का इंतजार कर रहे होंगे.

TRENDING NOW

शमी ने इससे पहले अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘ईद मुबारक. अल्लाह आपकी जायद तमन्नाओं को पूरी करे.’ शमी इस समय अपने घर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैं.