This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पत्नी ने लगाया कई महिलाओं से अवैध संबंध के आरोप, शमी ने कहा, मेरे खिलाफ हो रही है साजिश
पत्नी का आरोप जिस देश में खेलने जाते हैं वहीं संबंध बनाते हैं।
Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - March 8, 2018 3:38 PM IST

भारतीय टीम के खिलाड़ी माेहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने कई महिलाओं से अवैध रिश्ते रखने का आरोप लगाया है। पत्नी हसीन जहां ने कहा कि पति जिस देश में भी क्रिकेट खेलने जाते हैं वहां महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाते हैं। उन्होंने पति द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए। हसीन जहां ने फेसबुक पोस्ट लिखकर पति पर आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती दुनिया को बताई। इस पोस्ट में उन्होंने पति की बेवफाई साबित करने के लिए कई मोबाइल के स्क्रीन शॉट भी दिखाए। हालांकि इसे फेसबुक पर पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही हसीन जहां का फेसबुक प्रोफाइल सस्पेंड हो गया।

पत्नी द्वारा बेहद गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मोहम्मद शमी ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है, मुझपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ” ये जितनी भी न्यूज हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चलाई जा रही है ये सब सरासर झूठी है। ये कोई बहुत बड़ी हमारे खिलाफ साजिश है। ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।”

इससे पहले पत्नी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “मैने कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी है। मैने पुलिस को शिकायत अभी तक नहीं दी है, लेकिन आठ जनवरी को घरेलू हिंसा के बाद मैं जब कोलकाता आई तो मैने स्थानीय थाने में जानकारी दी थी। अब मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई करुंगी।”
पत्रकार द्वारा उनसे आठ जनवरी की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” उनके साथ लगातार मारपीट होती थी। यूपी में उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। देर रात को भी उन्हें मारा पीटा जाता था। उस वक्त मैं ये नहीं चाहती थी कि शमी के परिवार के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाऊ। उन्होंने शमी के परिवार द्वारा उनकी हत्या कराने तक का आरोप लगाया।”
Hi
I’m Mohammad Shami.
Ye jitna bhi news hamara personal life ke bare may chal raha hai, ye sab sarasar jhut hai, ye koi bahut bada humare khilap sajish hai or ye mujhe Badnam karne or mera game kharab karne ka kosis ki ja rahi hai.TRENDING NOW
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 7, 2018