×

मॉर्ने मॉर्कल के नाम है एक ऐसा रिकॉर्ड जो कोई गेंदबाज नहीं तोड़ना चाहेगा!

नो बॉल की वजह से मॉर्कल के 13 टेस्ट विकेट खराब हो चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - July 13, 2017 3:39 PM IST

मॉर्ने मॉर्कल © AFP
मॉर्ने मॉर्कल © AFP

द.अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो दुनिया का कोई भी गेंदबाज तोड़ना नहीं चाहेगा। मॉर्ने मॉर्कल अबतक अपने टेस्ट करियर में नो बॉल की वजह से 13 विकेट गंवा चुके हैं। मतलब ये कि मॉर्कल के 13 विकेट नो बॉल के चलते खराब हो चुके हैं। मॉर्कल ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाया। जब मॉर्कल ने बेन स्टोक्स को बोल्ड तो कर दिया लेकिन वो गेंद नो बॉल करार दी गई। मॉर्कल से जब उनकी नो बॉल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मैंने नो बॉल फेंकी हो, ये मेरे करियर को खत्म नहीं कर सकता। हां मेरे नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड है लेकिन ऐसा कोई नहीं करना चाहता। ये खेल का एक हिस्सा है।’

मॉर्ने मॉर्कल ने माना की नो बॉल फेंकना एक गलती है लेकिन इस पर काबू भी किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने नो बॉल पर लगाम लगाने के लिए अपने रन अप से छेड़छाड़ करने से साफ मना कर दिया। मॉर्कल ने कहा, ‘मेरे लिए लय खासा मायने रखती है। मैं टेस्ट मैच में जितनी गेंदबाजी करूंगा मैं मैदान पर उतना ही अच्छा महसूस करूंगा। मैं अपने रन अप को और बड़ा कर सकता हूं लेकिन उसे छोटा नहीं कर सकता। मैं अपने रनअप पर कायम रहूंगा। हां मैं अपने अगले पैर को क्रीज से अंदर रखने पर काम कर रहा हूं। ये भी पढ़ें-आज ही के दिन लॉर्ड्स में रचा था टीम इंडिया ने इतिहास, सौरव गांगुली ने उतार दी थी अपनी जर्सी

TRENDING NOW

आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में द.अफ्रीका 0-1 से पीछे है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने द.अफ्रीका को 211 रनों से हरा दिया था। द.अफ्रीकी टीम को दूसरी पारी में 331 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में वो सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई थी। ऑफ स्पिनर मोइन अली ने सिर्फ 53 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड और द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट नॉटिंघम में 14 जुलाई से होना है।