×

जीत के बाद भी दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगा बड़ा झटका

पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 2, 2017 7:52 PM IST

दक्षिण अफ्रीका टीम  © AFP
दक्षिण अफ्रीका टीम © AFP

दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बुरी खबर है। माना जा रहा है कि टीम के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल चोट के कारण 4 से 6 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मॉर्केल को मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत थी और माना जा रहा है कि वो अगले 4 से 6 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। टीम के फिजियो मोहम्मद मूसाजी ने मॉर्केल के चोटिल होने की जानकारी दी है। मूसाजी ने कहा, ”हालांकि मॉर्केल की मांसपेशियों का अभी स्कैन होना है लेकिन शुरुआती जांच में उन्हें 4-6 हफ्ते आराम के लिए कहा गया है।” ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ए के खिलाफ जीत से 9 ‘कदम’ दूर भारत ए

मॉर्केल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सिर्फ 5.2 ओवर ही फेंक सके थे। इस दौरान मॉर्केल ने 2 विकेट झटके थे। मॉर्केल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए मॉर्केल का चोटिल होना इसलिए भी चिंता की बात है क्योंकि टीम के 2 अहम तेज गेंदबाज डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस पहले से ही चेटिल चर रहे हैं। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेन पैटरसन मॉर्केल की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

TRENDING NOW

पोचफस्टरूम में खेले गए पहले टेस्ट में द.अफ्रीका ने बांग्लादेश को करारी मात दी। द.अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट 333 रनों के बड़े अंतर से जीता और 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। द.अफ्रीका ने बांग्लादेश को 424 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 90 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। द.अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में केशव महाराज ने 4, कागिसो रबाडा ने 3 और मॉर्ने मॉर्कल ने 2 विकेट लिए।