×

T20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार बजा विराट कोहली का डंका, जानिए टॉप-5 रन स्कोरर

जोस बटलर ने बतौर कप्तान न केवल इंग्लैंड को खिताब जिताया बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में में भी जगह बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 13, 2022 7:50 PM IST

इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न में ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

जोस बटलर ने बतौर कप्तान न केवल इंग्लैंड को खिताब जिताया बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में में भी जगह बनाई। बटलर ने 6 मैचों में 45 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए जिसमें नाबाद 80 रन बेस्ट स्कोर रहा। ये बेस्ट स्कोर बटलर ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ही बनाया था।

जोस बटलर टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। T20 वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान भारत के सूर्यकुमार यादव ने कब्जाया जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 6 मैचों में 239 रन बनाए। इस दौरान सूर्या का औसत करीब 60 और स्ट्राइक रेट लगभग 190 का रहा।

दूसरा नंबर हथियाने में सफल रहे नीदरलैंड के मैक्सवेल ओ’डॉड जिन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 242 रन बनाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में पहले स्थान पर रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली। कोहली ने 6 मैचों में 98.66 की औसत और 136.40 की स्ट्राइक रेट से 296 रन अपने खाते में जोड़े। इस पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल 4 शानदार अर्धशतक निकले जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी भी शामिल हैं।

विराट कोहली दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का बड़ा कारनामा किया था।

TRENDING NOW

T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन

  • 296- विराट कोहली
  • 242- मैक्सवेल ओ’डॉड
  • 239- सूर्यकुमार यादव
  • 225- जोस बटलर
  • 223- कुसल मेंडिस