×

अब मैं पहले जैसा फुर्तीला नहीं रहा: महेंद्र सिंह धोनी

एमएस धोनी ने तीसरे वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 24, 2016 5:08 PM IST

एमएस धोनी ने तीसरे वनडे में 80 रनों की पारी खेली थी © PTI
एमएस धोनी ने तीसरे वनडे में 80 रनों की पारी खेली थी © PTI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में जीत दिलाने के बाद भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। धोनी लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर थे। लेकिन धोनी ने तीसरे वनडे में धमाकेदार वापसी करते हुए बेहतरीन 80 रनों की पारी खेल डाली। लेकिन धोनी ने मैच के बाद एक ऐसी बात कही जो उनके प्रशंसकों शायद ही हजम हो। धोनी ने कहा ‘मैं अब पहले जैसा फुर्तीला और लचीला नहीं रहा, विकेटों के बीच दौड़ने की मेरी क्षमता कम हुई है, हालांकि धोनी ने इसकी वजह बढ़ती उम्र को बताया।’

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने मैच के बाद सम्मान वितरण समारोह में कहा, ‘मैंने लंबे समय तक निचले क्रम में बल्लेबाजी की है। करीब 200 पारियां मैंने निचले क्रम में ही खेली हैं। लेकिन, अब मैं महसूस कर रहा हूं कि पिच के बीच दौड़ने की मेरी क्षमता कम हो रही है। इसलिए मैंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दूसरे खिलाड़ियों को फिनिशिंग का चांस दिया।’ ये भी पढ़ें: विराट कोहली सबसे अच्छे फिनिशर हैं: सौरव गांगुली

आपको बता दें कि भारत ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में 91 गेंदों पर 80 रन बनाने वाले धोनी ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 154 रन की बड़ी साझेदारी की। इसके चलते ही भारत ने 286 रन के बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और अगर वह बाकी बचे दो मैचों में से एक में भी जीत दर्ज कर लेगा तो सीरीज अपने नाम कर लेगा।

TRENDING NOW