×

IPL 2024: उड़ता हुआ माही...42 साल की उम्र में धोनी ने लपका हैरतअंगेज कैच, हवा में लगाई डाइव

42 साल के धोनी ने दाहिने तरफ डाइव लगाई और हवा में उड़ते हुए कैच को लपक लिया. धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 26, 2024 11:03 PM IST

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला. धोनी ने इस मैच में हवा में डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपका. 42 साल के धोनी ने पलक झपकते ही इस कैच को लपककर सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर धोनी के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है.

गुजरात टाइटंस की पारी के आठवें ओवर में डेरेल मिचेल की गेंद पर धोनी ने विजय शंकर का कैच लपका. विजय शंकर ऑफ के करीब की फुल गेंद को खड़े-खड़े ड्राइव का प्रयास था, गेंद ने बल्ले को चूमा और विकेटकीपर धोनी की तरफ गई. 42 साल के धोनी ने दाहिने तरफ डाइव लगाई और हवा में उड़ते हुए इस कैच को लपक लिया. धोनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी के इस कैच के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस भी झूम उठे.

TRENDING NOW

चेन्नई ने गुजरात को दिया 207 रन का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए. शिवम दुबे ने अर्धशतक (23 गेंद में 51 रन) जड़ा, वहीं रचिन रविंद्र ने 20 गेंद में 46 रन और रुतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 46 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य है.