This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मेलबर्न में जीत के बाद धोनी ने कहा 'गेंद ले लो वर्ना लोग कहेंगे कि संन्यास ले रहा है'
मेलबर्न वनडे में महेंद्र सिंह धोनी ने 87 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी।
Written by Gunjan Tripathi
Published: Jan 19, 2019, 01:13 PM (IST)
Edited: Jan 19, 2019, 01:13 PM (IST)

मेलबर्न वनडे में 87 रनों की मैचविनिंग पारी खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मैदान पर शांत स्वभाव के लिए मशहूर धोनी अपने समीक्षकों को बातों से नहीं बल्कि बल्ले से जवाब देते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीतने के बाद धोनी ने कुछ ऐसा कहा जिससे उनके आलोचक लंबे समय के लिए खामोश हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी को वनडे में नंबर 4 पर ही खेलना चाहिए: सौरव गांगुली
भारत के वनडे सीरीज जीतने के बाद जब सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब धोनी मैच बॉल अपने हाथ में लिए थे। जैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ धोनी से हाथ मिलाने आए, पूर्व कप्तान ने मैच बॉल उन्हें दी और कहा, “ये गेंद ले लो वर्ना सब कहेंगे कि संन्यास ले रहा है”
ये भी पढ़ें: रिषभ पंत है लेकिन धोनी की जगह लेना मुश्किल होगा: रवि शास्त्री
धोनी का ये बयान उन अफवाहों को लेकर था जो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद फैली थी। दरअसल जुलाई 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर लीड्स में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद धोनी ने सीम की जांच करने के लिए अंपायर से मैच बॉल मांगी थी और उसे अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं इसलिए उन्होंने आखिरी मैच के यादगार के तौर पर मैच बॉल ली है।”
See #Dhoni when gave ball to the coach and said ” Ball lelo nahi to bolega retirement lerahe ho”
even even #Dhoni wants to play more. #AUSvIND #INDvAUS #Chahal #Jadhav #WhistlePodu@ChennaiIPL pic.twitter.com/B5dMVQEzhR— Lakshay Rohilla (@lakshayrohilla3) January 18, 2019
TRENDING NOW
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 193 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे धोनी ने साफ कर दिया है कि वो अभी संन्यास नहीं लेने वाले। धोनी के इस कमेंट के बाद विश्व कप 2019 में उनके खेलने की खबर लगभग पक्की हो गई है।