×

महेंद्र सिंह धोनी को वनडे में नंबर 4 पर ही खेलना चाहिए: सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मेलबर्न वनडे में महेंद्र सिंह धोनी की पारी की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 19, 2019 12:12 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने साफ कहा कि धोनी के लिए नंबर पांच ठीक है और टीम नंबर चार के लिए प्रयोग करती रहेगी। हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि धोनी को नंबर चार पर ही खेलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: प्रयोग करते रहेंगे जब तक कोई नंबर 4 पर जिम्मेदारी नहीं ले लेता

इंडिया टीवी को दिए बयान में गांगुली ने कहा, “जिस तरह से धोनी ने इस सीरीज में बल्लेबाजी की है, हमने काफी लंबे समय बाद उसे इस तरह खेलते देखा है। भारत ने अच्छा खेला और 1-0 से पिछड़ने के बाद 2-1 से सीरीज जीती। एडिलेड वनडे के बाद धोनी के बारे में बहुत कुछ कहा गया, जहां उसने धीमी बल्लेबाजी की थी लेकिन हमने ये बात की कि किस तरह उस पारी ने उसे आत्मविश्वास दिया और ये ही हुआ।”

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के लिए माही से ज्‍यादा समर्पित कोई नहीं

वनडे टीम कॉम्बिनेशन के बारे में गांगुली ने कहा, “मुझे लगता कि केदार नंबर पांच पर खेलेगा और धोनी चार पर। इसलिए मुझे लगता है कि भारत इसी कॉम्बिनेशन के साथ आगे जाएगा, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने किसी को मौका दिया और उन्होंने उसका फायदा उठाया। इसलिए तीन पर कोहली, चार पर धोनी, पांच पर जाधव और फिर कार्तिक।”

ये भी पढ़ें: धोनी बोले- टीम जहां चाहेगी उस नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं

TRENDING NOW

आखिर धोनी को नंबर चार पर बल्लेबाजी क्यों करनी चाहिए, इस बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “नंबर चार धोनी के लिए सही है क्योंकि इससे उसे सेट होने, रन स्कोर करने और पारी बनाने का मौका मिलता है। इसलिए ये कॉम्बिशेन सही है।”