×

सचिन और कोहली के बाद धोनी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

महेंद्र सिंह धोनी को मिला राम मंदिर अभिषेक समारोह का निमंत्रण. धोनी झारखंड के उन 16 प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 15, 2024 9:56 PM IST

वर्ल्ड कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अयोध्या में राम मंदिर के “प्राण प्रतिष्ठा समारोह” का आमंत्रण मिला है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को सोमवार, 15 जनवरी को रांची में उनके आवास पर निमंत्रण दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा तीरंदाज दीपिका कुमारी और लोक गायक मुकुंद नायक झारखंड के उन 16 प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

धोनी को मिला निमंत्रण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी धनंजय सिंह ने सोमवार को धोनी को रांची स्थित उनके आवास पर निमंत्रण सौंपा. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन सचिव कर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे.

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन्हें (धोनी) निमंत्रण पत्र सौंपा.’’

सिंह ने कहा कि निमंत्रण मिलने के बाद धोनी और उनके परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा, लोक गायक मुकुंद नायक, तीरंदाज दीपिका कुमारी, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी प्रमुख सुदेश महतो सहित 16 प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.’’

कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद

सिंह ने कहा कि झारखंड से संत समाज के 69 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 10 जनवरी को झारखंड के अपने दौरे के दौरान कहा था कि विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों सहित लगभग 7,000 लोग समारोह में शामिल होंगे.

TRENDING NOW

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद एमएस धोनी राम मंदिर अभिषेक समारोह में आमंत्रित होने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर को 12 जनवरी को मुंबई स्थित उनके आवास पर निमंत्रण मिला था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.