×

IPL से रिटायरमेंट की खबरों पर धोनी ने दिया बेबाक जवाब, खुद बताया क्या है उनका फ्यूचर प्लान

फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर चल रही बातों पर बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 8, 2025 7:17 AM IST

MS Dhoni on IPL Retirement: आईपीएल के 57वें मुकाबले में आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिल गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनक घर में रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत के हीरो खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे.

जिन्होंने आखिरी ओवर में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर टीम का शानदार जीत दिलाई. टीम की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से चल रही रिटायरमेंट की खबरों पर भी बेबाकी से जवाब दिया है. धोनी ने अपने जवाब से फैंस को खुश करते हुए साफ तौर पर कहा दिया है कि फिलहाल उन्होंने आईपीएल को अलविदा कहने का कोई मूड नहीं बनाया है.

धोनी ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली रोमांचक जीत के बाद धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा, ‘मैं 43 का हूं, और केवल साल में दो महीने क्रिकेट खेलता हूं। जब यह आईपीएल खत्म होगा, तब मैं अगले 6-8 महीनों तक खुद को परखूंगा कि क्या मेरा शरीर इस दबाव को और संभाल सकता है. अभी मैंने रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन लीग के दौरान जो प्यार मुझे फैंस से हर जगह पर मिलता है वह बेमिसाल है.” धोनी की इस बात से साफ है कि वह फिलहाल तो आईपीएल छोड़ने का मन नहीं बना रहे हैं.

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के अगले साल की प्लानिंग को लेकर कहा, “हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं जिन्हें हम परख सकते हैं. हम यह समझना चाहते हैं कि अगले साल कौन बल्लेबाज कहां फिट हो सकता है, कौन गेंदबाज़ किस परिस्थिति में असरदार रहेगा.”

TRENDING NOW

धोनी बने जीत के हीरो

केकेआर के खिलाफ धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत के हीरो बने. टीम को आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार थी. उस वक्त टीम के 8 विकेट गिर गए थे और टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर थे. केकेआर के लिए यह ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए थे. रसेल के इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने बल्ले से धमाका किया और दमदार छक्का जड़ा. उनके छक्का लगाते ही चेन्नई का मुकाबला जीतना कंफर्म हो गया था. इसके बाद धोनी ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया. रही कसर अंशुल कंबोज ने चौथी गेंद पर पूरी कर दी और चौका लगा दिया और टीम को शानदार जीत दिलाई.