×

6, 6, 4,6- देशपांडे की हो रही थी खूब पिटाई, धोनी की सीख बहुत काम आई

महेंद्र सिंह धोनी की सीख देशपांडे के काम आई. उन्होंने फौरन उस सलाह को माना और यह तरकीब काम कर गई. धोनी की बात मानते ही देशपांडे को विकेट मिल गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 30, 2023, 08:56 PM (IST)
Edited: Apr 30, 2023, 08:56 PM (IST)

 चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी की समझ पर सवाल नहीं. खेल और खिलाड़ी को विकेट के पीछे से जितनी गहराई से वह पकड़ लेते हैं उतना किसी दूसरे खिलाड़ी के बस में नहीं. रविवार को इसका एक और नजारा सामने आया. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 41वें मैच में अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 200 रन का स्कोर बनाया था. पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह कर रही थी. आखिरी पांच ओवरों में उसे 72 रन की जरूरत थी. लियाम लिविंगस्टन और सैम करन क्रीज पर थे.

16वें ओवर में गेंद धोनी ने युवा पेसर तुषार देशपांडे को सौंपी. पहली ही गेंद पर लिविंगस्टन ने छह रन के लिए गेंद को मैदान के बाहर भेजा. यॉर्कर फेंकने गए देशपांडे ने लेंथ में गड़बड़ी की और गेंद सीमा-रेखा के पार.

अगली गेंद वाइड लेंथ बॉल थी. लिविंग्स्टन ने एकस्ट्रा कवर बाउंड्री के ऊपर से उसे छह रन के लिए भेजा.

मैच पलट रहा था. अगली गेंद स्लो गेंद थी. बल्लेबाज चूक गया लेकिन गेंद उसके कंधे से लगकर शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के ऊपर से लेग बाई का चौक गया.

अगली गेंद पर फिर छक्का- शॉर्ट बॉल ऑफ कटर. गेंद विकेट पर फंसा नहीं और लिविंग्स्टन ने उसे मिड विकेट के ऊपर से भेजा.

यहां धोनी गेंदबाज से बात करने आए. धोनी ने तुषार को कुछ समझाया. उनसे कुछ बात की. और इसका असर जादुई हुआ.

देशपांडे ने इस बार बाउंसर फेंकी. लिविंग्स्टन ने गेंद को पुल करना चाहा. लेकिन गेंद की ऊंचाई ज्यादा थी. यहां से गेंद को पुल करना आसान नहीं होता. गेंद बल्ले पर पूरी तरह आई नहीं. डीप मिडविकेट पर रुतुराज गायकवाड़ ने एक अच्छा कैच लपका. लिविंग्स्टन 24 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए.

TRENDING NOW

हालांकि मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर तीन रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.