×

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के आधे कप्तान : बिशन सिंह बेदी

चौथे वनडे में विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति खली। वह एक तरह से आधा कप्तान है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 11, 2019 10:29 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी भले ही टीम के कप्तान ना हों लेकिन विकेट के पीछे उनकी भूमिका मैच के दौरान कप्तान से कम नहीं होती है। पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को धोनी को सीमित ओवरों की टीम का ‘आधा कप्तान’ करार दिया।

उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे। धोनी को अंतिम दो वनडे के लिए आराम दिया गया है। सीरीज अब 2-2 से बराबर है और बुधवार को निर्णायक मैच खेला जाएगा।

पढ़ें:-  युजवेंद्र चहल चैम्पियन गेंदबाज हैं, रोबोट नहीं : मुथैया मुरलीधरन

बेदी ने पीटीआई से कहा,‘‘ मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को आराम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनकी अनुपस्थिति खली। वह एक तरह से आधा कप्तान है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहा है और वह पहले जैसा फुर्तीला भी नहीं है लेकिन टीम को उनकी जरूरत है। उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है। कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।’’

पढ़ें:- धोनी बोले- हत्या से बड़ा अपराध है मैच फिक्सिंग

बेदी ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वनडे टीम में प्रयोग नहीं करने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि वे वर्तमान में जियें। विश्व कप में अब भी ढाई महीने का समय है। केवल अपना खेल खेलो। विश्व कप के लिए हम पिछले डेढ़ साल से प्रयोग कर रहे हैं और मैं इससे कतई खुश नहीं हूं।’’

TRENDING NOW

बेदी ने इसके साथ ही कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल विश्व कप से पहले टीम के लिये गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से कोई भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो सकता है। आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे संबंधित फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए अपना शत प्रतिशत न दें।’’