×

वनडे में महेंद्र सिंह धोनी के लिए मुश्किल समय: सुनील गावस्कर

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 15, 2016 5:12 PM IST

धोनी की कप्तानी में भारत पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा © Getty Images
धोनी की कप्तानी में भारत पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा © Getty Images

टेस्ट में 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम तैयार है न्यूजीलैंड से वनडे में लोहा लेने के लिए। रविवार को भारतस और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान विश्व कप जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी के हाथों में होगी। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैच से पहले दोनों टीमों के बारे में काफी कुछ बोला।

गावस्कर ने धोनी पर बोलते हुए कहा कि धोनी के लिए टीम में अपनी खोई पहचान बनाना आसान नहीं होगा, वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। एमएस धोनी ने भारत के लिए आखिरी मैच अमेरिका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 में खेला था। गावस्कर ने कहा कि धोनी के लिए आने वाला समय मुश्किलों से भरा है। गावस्कर ने कोहली वनडे सीरीज में सबसे काबिल और मैच जिताऊ बल्लेबाज बताया।

साथ ही गावस्कर ने कहा कि भारत को अश्विन-जडेजा की कमी खलेगी और भारतीय गेंदबाजों को अपनी मजबूती को समझते हुए गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने ये भी कहा ‘वनडे सीरीज टेस्ट की तरह एक तरफा नहीं होगी, वनडे में कीवी टीम बहुत मजबूत है और वो वनडे में वापसी जरूर करेंगे। भारत सीरीज 3-2 के अंतर से जीतने में कामयाब होगा।’

TRENDING NOW

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 93 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 46 और न्यूजीलैंड 41 मैच जीतने में सफल रही है। भारत में खेले गए 27 मैचों में न्यूजीलैंड सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है और उसे 21 में हार का सामना करना पड़ा है।