×

इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई महेंद्र सिंह धोनी की 'सबसे बड़ी खासियत'

स्कॉट स्टायरिस ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना सबसे पसंदीदा कप्तान बताया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 13, 2017 4:29 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी © PTI
महेंद्र सिंह धोनी © PTI

न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने महेंद्र सिंह धोनी पर बड़ा खुलासा किया है। स्टायरिस ने कहा कि धोनी सबकी सुनते हैं और वो काफी शांत हैं। स्टायरिस ने कहा, ”मुझे धोनी की सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो सबकी सुनते हैं। आपने भले ही 5 मैच खेले हों या फिर आप 19 साल के ही क्यों ना हों लेकिन धोनी हर किसी की सुनते हैं। मुझे याद है कि आईपीएल के दौरान धोनी का कमरा सुबह 3 बजे तक खुला रहता था। इस दौरान कोई भी जाकर उनसे मिल सकता था और अपनी बात रख सकता था।” इसके अलावा स्टायरिस ने धोनी को अपना पसंदीदा कप्तान भी बताया।

स्टायरिस ने कहा, ”पसंदीदा कप्तान की बात करूं तो मुझे धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग दोनों बहुत पसंद हैं। दोनों की कप्तानी का तरीका एक-दूसरे से काफी अलग है। फ्लेमिंग बहुत होशियार हैं और वो हमेशा कहते हैं कि आपको ये करना ही होगा। वहीं दूसरी तरफ धोनी शांत हैं और वो सबकी सुनते हैं।” इसके अलावा स्टायरिस ने भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। स्टायरिस ने कहा कि विराट कोहली काफी लोकप्रिय हैं। स्टायरिस ने कहा, ”कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूदी भारतीय टीम सबसे ज्यादा फिट और प्रतिभाशाली है। यही कारण है कि भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टीम है या फिर नंबर एक बनने के काफी करीब है।”

स्टायरिस ने आगे कहा, ”जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है उससे मुझे लगता है कि आने वाले 5 या फिर 10 साल इसी टीम का राज रहेगा और विश्व क्रिकेट पर भारतीय टीम ही राज करेगी। मुझे थोड़ी हैरानी हुई जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सका लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम का भविष्य उज्जवल है।”

TRENDING NOW

आपको बता दें कि अगले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी होगी और 2 साल के प्रतिबंध के बाद टीम साल 2018 के आईपीएल में खेलेगी। इसपर स्टायरिस ने कहा, ”हर कोई चाहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में वापस आए। हम सब चेन्नई का अहम हिस्सा हैं और मुझे टीम की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। प्रशंसक भी अपनी पसंदीदा टीम को दोबारा आईपीएल में खेलते देखना चाहते हैं।”