×

IPL 2023: राजस्थान से फिर हारी चेन्नई की टीम, कप्तान धोनी ने बताई हार की वजह

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, केलकुलेटेड रिस्क लिया और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 28, 2023 12:04 AM IST

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 21 रन से हरा दिया. चेन्नई की इस सीजन यह तीसरी हार है. हार के साथ ही चेन्नई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी. वहीं राजस्थान के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान एमएस धोनी ने हार की वजह बताई है.

मैच के बाद धोनी ने कहा कि हमने पावरप्ले में काफी रन दिए, हालांकि उस समय पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे बढ़िया थी. उन्होंने कहा कि हमने बीच के ओवरों में काफी बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन अंतिम ओवर में एज लग कर काफी चौके गए, धोनी ने एक बार फिर पथिराना की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की.

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, केलकुलेटेड रिस्क लिया और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई और आखिरी के ओवरों में ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेली.

धोनी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लोगों के सपोर्ट पर कहा कि लोग हमें हर जगह सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं. इस मैदान को खास बताते हुए धोनी ने कहा कि यह मेरे लिए काफी स्पेल है. वाईजैग के बाद यही वह मैदान है, जहां पर मैंने अपना दूसरा शतक बनाया था, जिससे यह तय हो गया था कि मैं एक साल और आसानी से टीम में रहूंगा.

TRENDING NOW

बता दें कि आईपीएल 2023 में दूसरी बार चेन्नई को राजस्थान के हाथों हार मिली है. राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ इस सीजन अपने पहले मैच में तीन रन से जीत हासिल की थी.