×

'...तब मैं और MS Dhoni होटल के कमरे में फर्श पर बैठकर खाना खाते थे'

बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 25, 2020 11:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)  ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह (Mahender Singh Dhoni) के साथ ड्रेसिंग रूम और होटल में बिताए पल को बेहतरीन करार दिया है.  धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उथप्पा ने कहा कि धोनी के साथ उनका मैदान के अंदर और बाहर बिताए गए कुछ बेहतरीन पल रहे हैं.

‘मैंने धोनी के साथ कई बेहतरीन पल साझा किए हैं’

बकौल उथप्पा, ‘उनके (MS Dhoni) साथ खेलना बहुत शानदार था. मैंने धोनी के साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं. हमने उनकी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल की. जाहिर है 2007 का विश्व टी20 (2007 World T20) जीतना एक बेहतरीन पल था, जिसे हम सभी संजो कर रखे हुए हैं. यह हर दिन नहीं है कि आप अपने देश के लिए विश्व कप जीतें. मैं कहना चाहूंगा कि वह क्षण है जिसे मैं पूरी तरह से संजो कर  रखना चाहता हूं.’

‘हम दोनों एक साथ खाने के लिए बैठना पसंद करते थे’

उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था. वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैंने वास्तव में उन पलों का आनंद लिया जो हमने होटलों में साझा किए थे. धोनी और मैं दोनों एक साथ बैठना पसंद करते थे और कमरे में फर्श पर खाना खाते थे. वे वास्तव में शानदार पल थे और सबसे प्यारी यादें थीं जो भारतीय टीम में हमारे साथ हैं.’