×

आईपीएल में धोनी करेंगे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी

टीम में दक्षिण अफ्रीका के टी-20 टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 19, 2016 12:25 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी© AFP
महेंद्र सिंह धोनी© AFP

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हाल ही में शामिल हुई पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम का नाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएसजी) होगा और भारत के सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके कप्तान होंगे। आरपी-संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने विश्वास जताया कि उनकी टीम अपने इस पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी। टीम में दक्षिण अफ्रीका के टी-20 टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैं। इनके बावजूद धोनी को कप्तान क्यों चुना? इस सवाल पर गोयनका ने कहा, “यह सही है कि हमारी टीम में तीन कप्तान हैं और हमें इस पर गर्व है। तीनों शानदार कप्तान हैं लेकिन सभी पहलुओं को देखने के बाद हमें लगा कि धोनी सबसे बेहतर साबित होंगे।” ये भी पढ़ें: बीसीसीआई करेगा टी -20 विश्व कप के बाद भारतीय कोच नियुक्त: अनुराग ठाकुर

गोयनका ने कहा, “धोनी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट में शानदार नेतृत्व क्षमता दिखाई है। हमें उन पर पूरा भरोसा है।” उन्होंने कहा कि तीन कप्तानों के होने से टीम में सौहार्द पर विपरीत असर नहीं पड़ेगा। गोयनका ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि मौजूदा आस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की हार पर धोनी की आलोचना हो रही है। धोनी को केवल इसी सीजन के लिए कप्तान चुना गया है। इस बारे में पूछने पर गोयनका ने कहा, “हमारा ध्यान अभी 2016 पर है। नई टीम होने की वजह से हमें अच्छा करना होगा। इसलिए उन्हें हमारे पहले सत्र के लिए चुना गया है।” ये भी पढ़ें: चोटिल समी की जगह जसप्रीत बुमराह टी20 टीम में शामिल

पुणे फ्रेंचाइजी ने पूर्ववर्ती चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टीफन फ्लेमिंग और धोनी के कोच-कप्तान के संयोजन को चुना है। लेकिन, गोयनका ने इस बात से इनकार किया कि टीम में माइकल हसी की बतौर बल्लेबाज सलाहकार कोई भूमिका होगी। गोयनका ने कहा, “यह सीएसके नहीं, हमारी टीम है। सिर्फ इसलिए कि कोई चेन्नई की टीम में था, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह यहां भी वही कर रहा होगा। धोनी-फ्लेमिंग की जोड़ी शानदार है। हम किसी भी ऐसे के साथ जाएंगे जिसे अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ पाएंगे।” ये भी पढ़ें: जानिए क्या नया होने वाला है ऑस्ट्रेलिया और भारत के टी-20 मैच में

उन्होंने कहा, “हम नई टीम हैं, तो इसका मतलब यह नहीं हुआ कि यह मैदान पर खराब प्रदर्शन का बहाना हो सकता है। हमें वह करना होगा जो कि करना है। हमें अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करना होगा और हमें ऐसा करने का पूरा भरोसा है।”

TRENDING NOW

गोयनका ने राजस्थान रायल्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर को अपनी कंपनी की खेल शाखा का प्रमुख नियुक्त करने का भी ऐलान किया। कंपनी इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी एटलेटिको डी कोलकाता की सह-मालिक है।

Tags: