×

महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ऑस्कर की दौड़ में शामिल

'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के अलावा ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'सरबजीत' को भी इस लिस्ट में जगह मिली है

'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है Image courtesy: Twitter
‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है Image courtesy: Twitter

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने एक और कीर्तिमान हासिल करने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। धोनी की बायोपिक को ऑस्कर के लिए चुनी गई 336 फिल्मों की लिस्ट में जगह दी गई है। ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के अलावा फिल्म ‘सरबजीत’ को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। एक एंटरटेनमेंट मैगजीन के मुताबिक एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने बुधवार को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए चुनी गई फिल्मों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उन फिल्मों को जगह दी गई है जिन्होंने 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच कम से कम 7 दिनों तक लगातार लॉस एंजिलिस काउंटो के कॉमर्स थियेटर में दिखाई गई हो।

धोनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत ने महेन्द्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी साथ ही फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म की सराहना की थी। धोनी की फिल्म के अलावा इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुडा स्टारर सरबजीत को भी जगह मिली है। सरबजीत के जीवन को आधार बनाकर बनी इस फिल्म को भी समीक्षकों ने सराहा था। [Also Read: आज ही के दिन महेन्द्र सिंह धोनी ने किया था डेब्यू]

इसके अलावा अमेरिकी मूल की भारतीय फिल्म मेकर मीरा नायर के निर्दशन में बनी फिल्म ‘क्वीन ऑफ काटवे’ को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। लेकिन इन फिल्मों के लिए आगे का मुकाबला इतना आसान भी नहीं होगा। इस लिस्ट में इन फिल्मों के अलावा ‘ला ला लैंड’, ‘मूनलाइट’, ‘मैनचेस्टर बाई द सी’, ‘हैक्शा रिज’, ‘डेडपूल’, ‘सुसाइड स्क्वाड’, ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ जैसी बेहतरीन फिल्में हैं।

trending this week