×

'अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो होंगे टीम से बाहर'

टीम इंडिया के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि प्रदर्शन ना करने वाले खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका दिया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 16, 2018 1:38 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड दौरे से टेस्ट सीरीज हारकर लौटी भारतीय टीम के प्रदर्शन पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि अगर मौजूदा खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करते हैं तो युवा खिलाड़ियों को उनकी जगह मौके दिए जाएंगे।

प्रसाद ने कहा, “जब हम किसी एक जगह के लिए खिलाड़ी का चयन करते हैं तो इससे पहले कि हम युवा खिलाड़ियों की तरफ बढ़े उस खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके मिलने चाहिए। हां, हमारे सलामी बल्लेबाज और अच्छा कर सकते थे। इतना कहने के बाद, मैं कहूंगा कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे। हालात मुश्किल थे और दोनों ही टीमों के सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पिछले कुछ सालों में पुजारा और रहाणे ने नंबर तीन और पांच पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे मध्यक्रम को संभालने के लिए उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने वहां अच्छा किया लेकिन वो लगातार और अच्छा कर सकते थे।”

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, “अगर पर्याप्त मौके मिलने के बाद भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हमे घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों की तरफ देखने की जरूरत पड़ेगी।”

वक्त आने पर मयंक अग्रवाल को मिलेगा मौका

भारतीय टीम की चयनसमिति ने पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए हैं लेकिन मयंक अग्रवाल को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल पाया है। इस बारे में प्रसाद ने कहा, “मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि इस समय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देना हमारी चयनसमिति की प्रायिकता है। मयंक अग्रवाल पिछले 10 महीनों में शानदार रहा है। आपको पता होना चाहिए कि हमने मयंक में प्रतिभा देखी है और कर्नाटक टीम के मुख्य कोच और असिसटेंट कोच से सीजन की शुरुआत से उसे ज्यादा से ज्यादा मौके देने की गुजारिश की है। हम उस पर नजर रखे हुए हैं। उसने अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे इसका फायदा मिलेगा।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ब्रेक पर जाएंगे कुछ खिलाड़ी

इंग्लैंड के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरे की है, जिसके लिए चयनसमिति ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। समिति के प्रमुख ने कहा, “हम एक अच्छी गेंदबाजी युनिट वाली टीम हैं। हमे बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। हमे इस बात का ध्यान रखना है कि हमारे बल्लेबाजों को अहम सीरीज से पहले अभ्यास का पर्याप्त मौका मिले। हम ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं, जिससे हमारे टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी सीरीज से काफी पहले वहां जा सकें और हालात के हिसाब से खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त अभ्यास मैच खेल सकें।”

TRENDING NOW

एमएसके प्रसाद ने ये भी कहा कि वर्कलोड को देखते हुए कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले होने वाली सीरीज में ब्रेक भी दिया सकता है। उन्होंने कहा, “इंजरी रोकने और वर्कलोड मैनेज करने की प्रक्रिया के तहत हमने विराट कोहली को एशिया कप से आराम दिया है और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हम कई और खिलाड़ियों को आराम देने पर चर्चा कर रहे हैं।”