×

विराट कोहली शानदार खिलाड़ी, एक खराब सीरीज को उसके खिलाफ इस्तेमाल ना करें : प्रसाद

भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मात्र 38 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 2, 2020 8:33 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली शर्मनाक हार के बाद समीक्षकों को निशाने पर खड़े कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का साथ मिला है। टीम इंडिया के प्रमुख चयनकर्ता का कहना है कि एक खराब सीरीज को कोहली के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में प्रसाद ने कहा, “हम एक ऐसे दिग्गज की बात कर रहे हैं जो सालों से रन-मशीन बना हुआ है। वो भी इंसान है और एक-दो सीरीज ऐसी हो सकती हैं जहां वो प्रदर्शन ना कर पाए। एक सीरीज को उसके खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। वो एक शानदार खिलाड़ी है।”

भारतीय कप्तान के लिए ना केवल ये टेस्ट सीरीज बल्कि पूरा न्यूजीलैंड दौरा ही खास नहीं रहा है। कोहली ने टेस्ट मैच की चार पारियों में 9.50 की औसत से 38 रन बनाए हैं। वहीं तीन वनडे मैचों में कोहली ने 25 की औसत से 75 रन बनाए थे।पांच मैचों की टी20 सीरीज में कोहली का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। उन्होंने चार पारियों में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए थे।

धवन, शिखर, हार्दिक की फिटनेस पर प्रसाद की कड़ी नजर

डीवाई पाटिल टी20 कप देखने पहुंचे प्रसाद ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं यहां शिखर धवन को डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते देखने आया हूं। मैं यहां खासकर धवन, भुवी और हार्दिक को देखने आया हूं। मैं उनकी प्रगति को देखकर खुश हूं।”

पंत के बचाव में उतरे कोहली, कहा- जब पूरी टीम का प्रदर्शन खराब तो केवल वो दोषी क्यों?

TRENDING NOW

धवन, भुवी और हार्दिक अलग-अलग चोटों की वजह से भारतीय टीम से बाहर हुए थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले वापसी की कोशिश करने में लगे हुए हैं।