×

मुख्‍य चयनकर्ता का बड़ा ऐलान, रिषभ पंत के लिए टीम इंडिया में होगी इस विशेषज्ञ की नियुक्ति

रिषभ पंत लगातार खराब विकेटकीपिंग और बल्‍लेबाजी में निरंतराता के चलते फैन्‍स के निशाने पर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 23, 2019 7:10 PM IST

खराब विकेटकपिंग और बल्‍लेबाजी में निरंतरता की कमी के चलते बार-बार फैन्‍स के निशाने पर आ रहे रिषभ पंत पर टीम मैनेजमेंट का विश्‍वास अब भी कम नहीं हुआ है. मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रिषभ पंत की विकेटकीपिंग सुधारने के लिए एक विशेष व्‍यस्‍था करने का ऐलान किया है.

पढ़ें:- श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में लौटे बुमराह; रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी को आराम

कुछ समय पहले रिषभ पंत की विकेटकीपिंग में सुधार के लिए पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे की देखरेख में उन्‍हें ट्रेनिंग दी गई थी. मुख्‍य चयनकर्ता ने अब रिषभ पंत के लिए टीम में एक विशेषज्ञ विकेटकीपिंग कोच की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है.

नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को देखते हुए टीम चयन के मौके पर एमएसके प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ रिषभ पंत को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार करना होगा. हम उसके लिए विशेषज्ञ विकेटकीपिंग कोच रखेंगे.’’

पढ़ें:- सिडनी में घने प्रदूषण के चलते AUS-NZ टेस्‍ट पर छाए संकट के बादल

TRENDING NOW

पंत के खराब प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान मैदान में मौजूद दर्शक बार बार धोनी का नाम ले रहे थे. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा कि पंत की जगह धोनी का नाम लेना इस युवा खिलाड़ी के लिए अपमानजनक होगा.