×

T20 World Cup 2024: मुजीब उर रहमान टी-20 विश्व कप से बाहर, इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह

अफगानिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीनों मैच में टीम को जीत मिली है. अफगानिस्तान ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 15, 2024 5:04 PM IST

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में जगह बना चुकी अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी मुजीब उर रहमान टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. रहमान की अंगुली में चोट है और वह इस चोट से अब तक नहीं उबर सके हैं. मुजीब की जगह हजरतुल्लाह जजई को टीम में शामिल किया गया है.

अफगानिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीनों मैच में टीम को जीत मिली है. अफगानिस्तान ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. मुजीब उर रहमान इस विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक मैच खेला, वह युगांडा के खिलाफ खेलते नजर आए थे, उस मैच में मुजीब ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट चटकाए थे.

हजरतुल्लाह जजई टीम में शामिल

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक मुजीब की जगह अफगानिस्तान की टीम में सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है, आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने पापुआ न्यू गिनी पर अफगानिस्तान की जीत के बाद उनके रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है. हालांकि जजई मुजीब के लिए बिल्कुल सही विकल्प नहीं हैं, उन्होंने फरवरी के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, वह पिछले दो टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे.

नूर अहमद को मिलेगा मौका

मुजीब उर रहमान की जगह प्लेइंग-11 में नूर अहमद को मौका दिया जाएगा, जो पिछले दो मैचों में टीम का हिस्सा थे. नूर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन पीएनजी के खिलाफ चार ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया.

TRENDING NOW

अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 में 20 जून को भारत के खिलाफ उतरेगी. उससे पहले टीम को 17 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला खेलना है.