×

विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी ने पहनी जर्सी नंबर-18, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद

भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले इंडिया-ए दो प्रैक्टिस मैच खेल रही है. अनऑफिशल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत-ए के कैंटरबरी में खेले जा रहे मैच में करुण नायर ने कमाल की डबल सेंचुरी लगाई. हालांकि इस बीच एक तस्वीर जो नायर के...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 1, 2025 8:51 AM IST

भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले इंडिया-ए दो प्रैक्टिस मैच खेल रही है. अनऑफिशल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत-ए के कैंटरबरी में खेले जा रहे मैच में करुण नायर ने कमाल की डबल सेंचुरी लगाई. हालांकि इस बीच एक तस्वीर जो नायर के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है वह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की है. मुकेश कुमार जर्सी नंबर 18 पहनकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स को मुकेश का यूं जर्सी नंबर 18 पहनकर खेलना पसंद नहीं आ रहा है. वे इस जर्सी को रिटायर करने की मांग कर रहे हैं.

विराट ने टेस्ट से पहले टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले लिया था. बीते साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत के बाद कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर दिया था. टेस्ट में भी रोहित और विराट ने साथ-साथ ही संन्यास का ऐलान किया. रोहित ने सात मई को टेस्ट से संन्यास लिया और विराट ने उसके पांच दिन बाद 12 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट लिया. दोनों हालांकि अभी वनडे इंटरनेशनल में खेलते रहेंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वैसे बड़े खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए उनके नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर देता है. अतीत में सचिन तेंदलुकर की जर्सी नंबर 10 और महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर जर्सी को रिटायर किया गया था. शुभमन गिल आईपीएल में जर्सी नंबर सात पहनते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 77 नंबर की जर्सी पहनते हैं. शार्दुल ठाकुर ने एक मैच में 10 नंबर जर्सी पहनी थी जिसके बाद विवाद हो गया था. इसी तर्ज पर मुकेश कुमार के 18 नंबर की जर्सी पहनने पर भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है.

TRENDING NOW

कोहली हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर नहीं हुए हैं और इसी वजह से फैंस को मुकेश का उनके नंबर की जर्सी पहनना पसंद नहीं आया. फैंस अभी कोहली के रिटायरमेंट के फैसले से उबर नहीं पाए हैं.