Advertisement

PSL 2020 Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Eliminator 2: मुल्तान सुल्तांस को हरा लाहौर कलंदर्स फाइनल में

लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 182 रन बनाए

PSL 2020 Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Eliminator 2: मुल्तान सुल्तांस को हरा लाहौर कलंदर्स फाइनल में
Updated: November 16, 2020 8:44 AM IST | Edited By: India.com Staff

डेविड वीस (David Wiese) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने दूसरे एलिमिनेटर में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 25 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग 2020 (PSL 2020) के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना कराची किंग्स (Karachi Kings) से होगा.

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्तांस टीम को ओवरसीज खिलाड़ी एडम लिथ (Adam Lyth) ने धमाकेदार शुरुआत दी. लिथ ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार जीशान अशरफ (12) का विकेट गिरने के बावजूद पावरप्ले में बेहतरीन बैटिंग जारी रखा.

इसके बाद जब कलंदर्स को विकेट की जरूरत थी तब ऑलराउंडर वीस ने लिथ को फखर जमां के हाथों कैच आउट करा दिया. हालांकि इससे पहले लिथ 29 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बना चुके थे.

एक समय मुल्तान को जीत के लिए 39 गेंदों पर 67 रन की जरूरत थी

वीस के आउट होने के बाद सुल्तांस के कप्तान शान मसूद ने रिली रोसो के साथ पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई. हालांकि मसूद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं ठहर सके और 27 रन बनाकर दिलबर हुसैन की गेंद पर बेन डंक को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. रवि बोपारा भी वीस की गेंद पर एक रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर डंक को कैच थमा बैठे.

मुल्तान को अब जीत के लिए 39 गेंदों पर 67 रन की जरूरत थी. पेसर हारिस राउफ ने लगातार दो गेंदों पर रिली रोसो और शाहिद आफरीदी को आउट कर इस साल टी20 में अपने विकेटों की संख्या 50 पहुंचाई.

116 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद खुशदिल शाह ने एक छोर पर संघर्ष जारी रखा. उन्होंने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. राउफ और वीस ने 3-3 विकेट चटकाए.

लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट पर 182 रन बनाए

इससे पहले लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  6 विकेट पर 182 रन बनाए. उसकी ओर से वीस ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 48 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. ओपनर  फखर जमां 36 गेंदों पर 46 जबकि तमीम इकबाल 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. समित पटेल ने 16 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया. मोहम्मद हफीज 19 रन बनाकर आउट हुए. मुल्तान के लिए शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi)  ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement