×

धवल कुलकर्णी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मुंबई रणजी टीम के मेंटोर बनाए गए

धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 2014 से 2016 के बीच 12 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, उन्होंने पिछले सत्र में मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं दफा रणजी ट्रॉफी जीतने में मदद करने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 29, 2024 10:22 PM IST

मुंबई. धवल कुलकर्णी को बुधवार को मुंबई रणजी टीम के आगामी 2024-25 सत्र के सभी प्रारूपों के लिए गेंदबाजी मेंटोर नियुक्त किया गया. कुलकर्णी ने चार साल तक मुंबई टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की थी. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद यह घोषणा की गयी।

धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 2014 से 2016 के बीच 12 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, उन्होंने पिछले सत्र में मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं दफा रणजी ट्रॉफी जीतने में मदद करने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.

कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा, टीम इंडिया में चयन को लेकर कॉन्फिडेंट हैं रियान पराग

TRENDING NOW

एमसीए के सचिव अजिंक्य नायक ने कहा, हमने धवल कुलकर्णी को आगामी सत्र के लिए गेंदबाजी मेंटोर नियुक्त किया है, साथ ही अमोल काले (अध्यक्ष) ने प्रस्ताव दिया और शीर्ष परिषद ने सुनील गावस्कर को उनके 75वें जन्मदिन पर सम्मानित करने के उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी.