×

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर भेजने के कोहली के फैसले पर जयवर्धने ने उठाए सवाल

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कोच हैं, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 2, 2021 5:03 PM IST

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने भी कोहली के इस फैसले पर अपना आश्चर्य जाहिर किया है।

‘सुपर 12’ के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में ईशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में भेजने का फैसला किया। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा नंबर 3 पर और कोहली नंबर 4 पर आए।

शीर्ष क्रम में बदलाव के बावजूद, भारतीय टीम करो या मरो के मैच में आठ विकेट से हार गई, और अब अंतिम-चार में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर हो गई।

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जयवर्धने ने कहा, “आप बदलाव कर सकते हैं। लेकिन अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों में परिवर्तन करने की जरूरत नहीं थी।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “अधिकतर टीमों ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया। क्योंकि यही बल्लेबाज आपको शुरुआती ओवरों में गेज गति से रन बनाकर देते हैं।”