×

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ आईपीएल से बाहर, ल्यूक वुड को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन 14 विकेट चटकाए थे, उनका बाहर होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 18, 2024 9:39 PM IST

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किय़ा है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड के लिए पांच टी-20 मैच खेले हैं और उनके नाम पांच टी-20 मैच में आठ विकेट है. वह पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा भी रहे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो वनडे मैच भी खेला है. ल्यूक वुड को 50 लाख के प्राइस पर टीम के साथ जोड़ा है.

जेसन बेहरनडॉर्फ के बाहर होने से मुंबई की टेंशन बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहनरडॉर्फ को मुंबई इंडियंस ने पिछल सीजन अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने पिछले सीजन 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए. आईपीएल 2024 से ठीक पहले उनके बाहर होने से टीम की टेंशन बढ़ गई है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और नुवान तुषारा के शुरुआती मैचों में खेलने पर सस्पेंस है, ऐसे में विदेशी अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी टीम को खल सकती है.

28 साल के ल्यूक वुड पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. हालांकि उन्हें टी-20 क्रिकेट खेलने का खासा अनुभव है. उनके नाम 140 टी-20 मैच में 147 विकेट है.

24 मार्च को मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलेगी. पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर गुजरात जायंट्स के साथ होगी.

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, ल्यूक वुड, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मधुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी