×

आईपीएल स्थगित होने के बाद ताजमहल देखने पहुंचा मुंबई इंडियंस का स्टार प्लेयर, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

रियान रिकेल्टन ने आईपीएल 2025 में 12 मैचों 153.4 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. वह पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 11, 2025 7:54 AM IST

Ryan rickelton Visites Taj Mahal: आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर अपने देश लौट रहे हैं. आरसीबी, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकांश खिलाड़ी लौट चुके हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस का एक खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ताजमहल घूमने पहुंचा.

मुंबई इंडियंस के रियान रिकेल्टन को आगरा के ताज महल और आगरा फोर्ट घूमते हुए देखा गया, उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. रियान रिकेल्टन के साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं, जो उनके परिवार के लोग या फिर दोस्त हो सकते हैं.

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं रियान रिकेल्टन

साउथ अफ्रीका के रियान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा था.

IND VS ENG: कप्तान और उप-कप्तान फाइनल, मगर कोहली पर बना है सस्पेंस

TRENDING NOW

डेब्यू सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी

रियान रिकेल्टन ने डेब्यू सीजन में बल्ले से धमाल मचाया है. उन्होंने इस सीजन 12 मैचों 153.4 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है.