×

VIDEO: मुंबई की खास हैट्रिक ने दिल्ली के मुंह से छिनी जीत, 19वें ओवर में रोमांच की सारी हदें पार

दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. इस मैच में मुंबई ने बाजी मारी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 13, 2025 11:51 PM IST

MI Beat DC: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार होते हुए नजर आई. इस मुकाबले में मैच के खत्म होने तक यह तय कर पाना सब के लिए मुश्किल हो रहा था कि आखिर यह मैच कौन अपने नाम करेगा. हालांकि रोमांच की इस जंग में मुंबई ने अपने संयम को बांधे रखा और दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मैच में शिकस्त दी.

दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का फैसला भी काफी दिलचस्प अंदाज में हुआ. मुंबई की टीम ने इस मैच में रन आउट की हैट्रिक लगाकर जीत अपने नाम की. यह पूरा माजरा दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में घटी.आइए जानते हैं 19वें ओवर में कैसे मुंबई ने किया कमाल.

मुंबई इंडियंस ने रन आउट की लगाई हैट्रिक

मुंबई के लिए 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए थे. उस वक्त दिल्ली को 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे और टीम के लिए आशुतोष शर्मा स्ट्राइक पर थे. बुमराह ने आशुतोष को पहली गेंद यॉर्कर डाली. यह गेंद बल्ले का किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई आशुतोष ने हालांकि इस पर रन नहीं लिया.

इसके बाद दूसरी गेंद बुमराह ने फुल टॉस डाला. जिसपर आशुतोष ने रिवर्स रैम्प शॉट के जरिए चौका लगाया. इस चौके ने दिल्ली में ऊर्जा का संचार कर दिया. इसके बाद बुमराह ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर यॉर्कर डाली यह आशुतोष के बल्ले का किनारा लेकर चौका चली गई. अब दिल्ली को लगा की वह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन यहीं से मैच मुंबई की तरफ पलट गया.

बुमराह की चौथी गेंद को आशुतोष ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला और दो रन लेना के लिए दौड़े. हालांकि वह दूसरा रन पूरा नहीं कर पाए और विल जैक्स के थ्रो पर रन आउट हो गए. आशुतोष का विकेट दिल्ली के खेमे में निराशा ले आया.

उनके बाद दिल्ली के लिए कुलदीप यादव बल्लेबाजी के लिए आए. कुलदीप ने बुमराह की पांचवी गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला और दो रन लेने का प्रयास किया हालांकि अंगद बावा के थ्रो ने कुलदीप यादव को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कुलदीप दिल्ली के लिए नौवें विकेट थे.

इसके बाद आखिरी विकेट के रूप में मोहित शर्मा क्रीज पर उतरे. मोहित बुमराह की पहली गेंद पर सिंगल लेना चाहते थे लेकिन गेंद सैंटनर के हाथ में चली गई और सैंटनर ने बिना कोई गलती के सीधा विकेट पर गेंद थ्रो किया और इस तरह रन आउट की हैट्रिक ने मुंबई को यादगार जीत दिला दी.

TRENDING NOW

यह दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 की पहली हार है. मुंबई ने दिल्ली के घर में जाकर उनके विजयरथ को रोका है. मुंबई को इस जीत से काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा जिससे वह टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है.