×

TNPL: मुरली विजय की 2 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी, बुरी तरह हुए फ्लॉप

मुरली विजय सितबंर 2020 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 25 सितंबर 2020 को यूएई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 25, 2022 1:48 PM IST

भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग कर चुके मुरली विजय ने करीब 2 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। मुरली विजय तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में त्रिची वॉरियर्स की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। मुरली ने डिंडीगुल ड्रैगंस क खिलाफ अपना कमबैक किया लेकिन 13 गेंदों में महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि मुरली के फ्लॉप रहने के बावजूद उनकी टीम त्रिची 8 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

बता दें, मुरली विजय सितबंर 2020 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 25 सितंबर 2020 को यूएई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। मुरली को तमिलनाडु की ओर से रणजी खेले हुए भी अरसा हो चुका है। उन्होंने दिसंबर 2019 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। यही नहीं, उन्होंने भारत की ओर से आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में मुरली विजय भले ही पहले मैच में कुछ खास न कर पाए हो लेकिन उन्हें आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इससे पहले मुरली ने टूर्नामेट में वापसी करने से पहले कहा था, “मैं लंबे समय तक खेलना चाहता हूं, मैंने निजी कारणों से क्रिकेट ब्रेक लिया था।”

TRENDING NOW

मुरली विजय ने भारत के लिए 61 मैचों में 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 17 वनडे मैचों में उनके नाम 339 रन दर्ज हैं। 38 साल केमुरली 9 T20I मैचों में 169 रन भी बना चुके हैं।