×

मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से किया इंकार

बांग्लादेश टीम 24 जनवरी से तीन टी20, दो टेस्ट और एक वनडे मैच खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 16, 2020 8:02 PM IST

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है। सीनियर खिलाड़ी ने गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ये जानकारी दी।

बांग्लादेश टीम के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने एएफपी से बातचीत से कहा, “मुशफिक ने आज मुझे फोन किया और बताया कि वो पाकिस्तान नहीं जा सकता। अब हम उसके आधिकारिक पत्र का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वो आ जाता है तो हम उसे सीरीज से बाहर कर देंगे।”

बांग्लादेश टीम को 24 जनवरी से पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। वहीं दोनों देशों के बोर्ड के बीच हुए बातचीत के बाद तैयार हुए नए शेड्यूल के मुताबिक दोनों टेस्ट मैचों के बीच एक वनडे मैच में खेला जाएगा।

शिकायत की गुंजाइश नहीं, हर नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा : श्रेयस अय्यर

TRENDING NOW

बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पहले ही बैन की वजह से इस दौरे से बाहर हैं। ऐसे में मुशफिकुर की अनुपस्थिति बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका हो सकती है। मिन्हाजुल ने कहा कि वो अगले एक-दो दिन में दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे।