×

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी-20 में मुस्तफिजुर रहमान की वापसी

वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश को 31 जुलाई से तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 29, 2018 1:45 PM IST

बांग्‍लादेश की टीम इस दिनों वेस्‍टइंडीज में है। मेजबान टीम से टेस्‍ट सीरीज में 0-2 से हारने के बाद बांग्‍लादेश ने वनडे में अच्‍छी वापसी की। बांग्‍लादेश वेस्‍टइंडीज को वनडे में 2-1 से हराने में कामयाब रहा। अब दोनों टीमे 31 जुलाई से टी-20 सीरीज में आमने सामने होंगी। इस सीरीज से पहले बांग्‍लादेश के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। तेज गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान की टी-20 टीम में वापसी हुई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/micheal-hussy-its-a-shame-virat-kohli-couldnt-play-county-it-would-have-helped-him-a-lot-730242″][/link-to-post]

आईपीएल के दौरान हुए थे चोटिल

मुस्‍तफिजुर रहमान आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी, जिसके कारण वो देहरादून में खेली गई अफगानिस्‍तान-बांग्‍लादेश सीरीज का हिस्‍सा नहीं बन पाए थे। मुस्‍तफिजुर रहमान की गैर मौजूदगी में बांग्‍लादेश की टीम अफगानिस्‍तान से 0-3 से हारी। मुस्‍तफिजुर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट टीम से भी चोट के कारण बाहर रहे थे। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब वो टी-20 सीरीज का भी हिस्‍सा होंगे।चयनकर्ताओं ने उन्‍हें टी-20 टीम में जगह दी है।

भारत के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

भारत, श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच निदहास ट्रॉफी में मुस्‍तफिजुर रहमान ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी। मुस्‍तफिजुर की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ही बांग्‍लादेश ने  फाइनल मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। हालांकि दिनेश कार्तिक की करिश्‍माई बल्‍लेबाजी के दम पर बांग्‍लादेश ये मैच हार गया था।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश टी-20 टीम: शाकिब अल हसन (कप्‍तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, नाज़मुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर, अबू जायद, अरिफुल हक।