×

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए मुस्ताफिजुर रहमान

मुस्ताफिजुर रहमान की जगह शफिउल इस्लाम टीम के साथ जुड़ेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 20, 2017 12:05 PM IST

बांग्लादेश टीम © AFP
बांग्लादेश टीम © AFP

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार हार झेल रही बांग्लादेश टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, चोटिल चल रहे बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। प्रैक्टिस सेशन में टखने में चोट लग जाने के कारण शुरुआती वनडे मैच ना खेल पाने वाले मुस्ताफिजुर अब जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खबर की पुष्टि कर दी है। मुस्ताफिजुर रहमान की जगह टीम में शफिउल इस्लाम को जगह मिलेगी और इस्लाम को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस्लाम शुक्रवार तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

सेलेक्शन कमिटी के सदस्य हबीबुल बशर ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘मुस्ताफिजुर का ना खेलना हमारे लिए बड़ा झटका है। वनडे और टी20 क्रिकेट में वो हमारी टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं लेकिन अब वो इस दौरे पर बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। हमें इस बात को मानना होगा और उनके बिना ही सीरीज में आगे बढ़ना होगा। मेरा मानना है कि इस्लाम टीम के लिए अच्छे साबित होंगे क्योंकि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का हिस्सा थे। ऐसे में हमें उम्मीद है कि वो आने वाले मैचों में बेहतरीन खेल दिखाएंगे।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/inzamam-ul-haqs-advice-always-a-great-help-says-imam-ul-haq-652926″][/link-to-post]

TRENDING NOW

22 साल के मुस्ताफिजुर बांग्लादेश के लिए अब तक बेहतरीन साबित हुए हैं। मुस्ताफिजुर ने अब तक 22 वनडे मैचों में 19.79 की औसत से 44 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट 3 बार और 4 विकेट 1 बार लिए हैं। वहीं 17 टी20 मैचों में उनके नाम 27 विकेट हैं। हालांकि साल 2017 में मुस्ताफिजुर चोट से परेशान रहे हैं और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा है। इस साल अब तक मुस्ताफिजुर ने 11 वनडे मैचों में 32.57 की औसत के साथ सिर्फ 14 विकेट ही लिए हैं। साफ है अपने पुराने रंग में लौटने के लिए मुस्ताफिजुर को पहले पूरी तरह से फिट होना होगा।