×

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेशी टेस्ट टीम का ऐलान, बाहर हुए मुस्ताफिजुर

शीर्ष क्रम बल्लेबाजों तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने टेस्ट टीम में वापसी की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 2, 2020 1:32 PM IST

पाकिस्तान के साथ साथ फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेशी टीम में जगह नहीं मिली है। रहमान को भारत के साथ नवंबर में हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन खराब फार्म के कारण वो नहीं खेल सके थे।

आईसीसी ने बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन के हवाले से लिखा है, “मुस्ताफिजुर को खराब फार्म के कारण टेस्ट टीम से हटा दिया गया है।”

इस मैच के लिए ओपनर इमरुल कायस, शादमान इस्लाम और स्पिनर मेहदी हसन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था।

20 साल के शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ खटखटाया टेस्ट टीम का दरवाजा

तमीम इकबाल की हालांकि टीम में वापसी हुई है। वो बच्चे के जन्म के कारण भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे। बीसीबी ने इस मैच के लिए नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार को भी वापस बुलाया है।

TRENDING NOW

पहले टेस्ट के बांग्लादेशी टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, एबादत हुसैन, अबू जयद चौधरी राही, अल-अमोसिन, हुसैन अली, सौम्य सरकार