×

IPL 2020 में ना खेलने के फैसले पर पछता रहे हैं मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा रद्द होने पर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा ना लेने की वजह से दुखी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 30, 2020 5:22 PM IST

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय टीम का श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाने और इससे होने वाली कमाई को गंवाने का मलाल है।

सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अगले महीने प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम दोबारा तैयार करने को कहा क्योंकि बोर्ड महामारी के कारण मेजबान देश के 14 दिन के आइसोलेशन के नियम को मानने के लिए तैयार नहीं था।

‘क्रिकबज’ ने मुस्ताफिजुर के हवाले से कहा, ‘‘टेस्ट सीरीज में खेलना शानदार होता। हमें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का श्रीलंका का प्रस्ताव हमारे लिए मानना संभव नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी महत्वपूर्ण सीरीज से पहले आप कमरे में नहीं बैठे रह सकते, आप फिर चाहे भले ही कितनी कड़ी ट्रेनिंग कर लो। बीसीबी ने प्रयास किया लेकिन 14 दिन का पृथकवास उनका नियम है। मुझे लगता है कि हमें इसका सम्मान करना चाहिए।’’

Orange Cap Purple Cap 2020: रबाडा ने फिर पर्पल कैप पर किया कब्‍जा, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछा

मुस्ताफिजुर ने कहा, ‘‘अगर बीसीबी को पता होता कि श्रीलंका का दौरा स्थगित होगा तो वे मुझे आईपीएल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे देते। लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। अगर मैं आईपीएल खेलता को एक करोड़ बांग्लादेश टका कमा सकता था।’’

मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें साइन करने की इच्छा जताई थी लेकिन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी गई।

‘नहीं चलेगा कोई बहाना, हैदराबाद ने हमें हर विभाग में पछाड़ा’

बीसीबी ने इससे पहले मुस्ताफिजुर को चोट से जुड़ी चिंताओं के कारण 2015-16 में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था। बोर्ड ने तब मुआवजे के तौर पर उन्हें 30 लाख टका दिए थे।

TRENDING NOW

हालांकि वेबसाइट के अनुसार बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन अकरम खान ने साफ कर दिया है कि इस बार उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।