×

Mzansi Super League: डिविलियर्स के अर्धशतक के बावजूद स्‍पार्टन्‍स को मिली हार

इस वर्ष आईपीएल में खेलने के बाद मई में इंटरनेशनल क्रिकेट को डिविलियर्स ने कह दिया था अलविदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - November 17, 2018 5:26 PM IST

दक्षिण अफ्रीका की बहुप्रतिक्षित टी-20 मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) की शुरुआत शुक्रवार को हुई। उद्घाटन मुकाबला एबी डिविलियर्स की कप्‍तानी वाली तशवेन स्‍पार्टन्‍स और केप टाउन ब्लिट्ज टीम के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में सबकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स पर थी। क्‍योंकि डिविलियर्स का इस वर्ष मई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास के बाद ये पहला प्रतिस्‍पर्धी मुकाबला था।

34 साल के डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली जरूर लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्‍के शामिल थे।

केप टाउन ब्लिट्ज ने 4 विकेट पर 180 रन बनाए थे

डेविड मलान की अगुवाई वाली ब्लिट्ज टीम ने मोहम्‍मद नवाज के 59 और काइल वेरेने के नाबाद 53 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए थे।

डिविलियर्स की टीम 131 रन ही बना सकी

एबी डिविलियर्स की तशवेन स्‍पार्टन्‍स टीम 19.3 ओवर में 131 रन ही बना सकी। उसकी शुरुआत अच्‍छी नहीं हुई। एक समय उसने अपने 3 विकेट 70 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे। इसके बाद डिविलियर्स ने पारी संभाली लेकिन वो अपनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहंचा सके। डीन एल्‍गर 32 रन बनाकर आउट हुए।

तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके

तशवेन स्‍पार्टन्‍स टीम के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। डिविलियर्स और एल्‍गर के अलावा रिली रोसो ने 15 रन बनाए।

लगभग 200 के स्‍ट्राइक रेट से डिविलियर्स ने बनाए रन

TRENDING NOW

एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 196.66 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्‍हें एडम्स ने एनरिक नोर्त्‍जे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस मैच में डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।